About the book
उमंग प्रवेशिका की भाषा बच्चों के लिए सरल और स्वाभाविक है। पुस्तक में पाठों का संयोजन कुछ इस प्रकार है—पाठ में सबसे पहले कुछ सर्वाधिक प्रयुक्त वर्णो की पहचान करवाई गई है। साथ ही इन वर्णो से बनने वाले ऐसे शब्द चुने गए हैं, जिनसे बच्चे पहले से ही परिचित हैं। पुस्तक में रोचक कहानियाँ और कविताएँ भी दी गई हैं। चित्रों में बच्चों की स्वाभाविक रुचि होती है। एक चीनी कहावत है कि एक चित्र एक हजार शब्दों के बराबर होता है। चित्रों ने पाठ्यपुस्तक को इतना मनमोहक और मनभावक बना दिया है कि बच्चे इसे एक बार हाथ में ले लेने पर इसके पृष्ठों को पलटने से रोक नहीं पाएँगे।
पाठ्यपुस्तक के साथ अभ्यास-पुस्तिका भी उपलब्ध है।