About the book
नयी उमंग (हिंदी पाठ्यपुस्तक) में विद्यार्थियों के भाषायी विकास की समग्रता को ध्यान में रखते हुए भाषा शिक्षण की परिचित परिधि से बाहर जाकर समाज, विज्ञान, इतिहास, प्रकृति, कला आदि में विद्यार्थियों की जिज्ञासा को नए आयाम देने का प्रयास किया गया है। विद्यार्थियों की सृजनशील गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले ' प्रश्न-अभ्यास', 'करने की बारी', 'कुछ करने को', 'अनुमान और कल्पना' तथा 'जानकारी के लिए' को इसी उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है। पुस्तक के प्रति विद्यार्थियों के अपनेपन को सघन बनाने के उद्देश्य से बीच-बीच में कुछ सामग्री 'केवल पढ़ने के लिए' दी गई है। पाठ्य-सामग्री को सुग्रह्य, रोचक और आकर्षक बनाने के लिए रंग-बिरंगे चित्रों का उपयोग किया गया है।